तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी की तलाश, लाइव आकर पूछा- कहां है बिहार का बेटा?
तेजस्वी यादव ने कहा, " जिम्मेदार विपक्ष के नाते हमने सवाल उठाया. आरजेडी पहली पार्टी है, जिसने पार्टी कार्यालय तक सरकार को देने की बात कही. आर्थिक तौर पर भी मदद करने की बात कही. लेकिन सरकार ने मदद नहीं ली."
पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बिहार में जारी है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. कई लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच सोमवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फेसबुक लाइव आए. इस दौरान वे केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे, उन्होंने पूछा कि खुद को बिहार का बेटा बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कहां हैं? केंद्र से बिहार को क्या सहयोग मिल रहा? पीएम केअर से कितना फंड मिला?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " केंद्रीय मंत्री ने क्या किया सबको पता है. पुराने एम्बुलेंस पर नया स्टिकर चिपका कर उन्होंने कई बार उद्घाटन किया. ये जनता को धोखा देने वाला काम है."
उन्होंने कहा, " राज्य सरकार महामारी से लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हालात क्या है किसी से छिपा हुआ नहीं है. गांव तक संक्रमण फैल चुका है. लोग कंफ्यूज हैं. वैक्सीन बिहार में नहीं है. केंद्र सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. सब जानते हैं कि ये सरकार चोर दरवाजे से आई है, फिर भी हम मदद के लिए तैयार हैं. लेकिन हमारे किसी सुझाव को नहीं माना गया, ना उसपर पहल की गई."
हमलोग नेता हैं एक्टर नहीं
उन्होंने कहा, " जिम्मेदार विपक्ष के नाते हमने सवाल उठाया. आरजेडी पहली पार्टी है, जिसने पार्टी कार्यालय तक सरकार को देने की बात कही. आर्थिक तौर पर भी मदद करने की बात कही. लेकिन सरकार ने मदद नहीं ली. सर्वदलीय बैठक में हमने राय रखने का काम किया. सारी बातें जो सच थीं, वो राज्यपाल के सामने कही. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. कुछ लोग नौटंकी करते हैं. नकारात्मक राजनीति करते हैं. लेकिन हमलोग एक्टर नहीं हैं, नेता हैं और काम करते हैं."
विधायक निधि से लिए गए पैसों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा, " विधायकों का हाथ काट दिया गया है. पिछले साल भी हर विधायक ने 50 लाख रुपये दिए थे, लेकिन क्या काम हुआ? पैसे कहां गए? कोई पारदर्शिता नहीं है. इस बार 2 करोड़ रुपये लिए गए. ये पैसे कहां खर्च होंगे? काम दिखना तो चाहिए. जमाखोरी हो रही है. विधायक के पास फंड नहीं है. सारा पैसा ले लिया गया. ऐसे में पैसे लिए हैं, तो खर्च कीजिये."
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- छोड़ दें कुर्सी, हम बताएंगे कैसे किया जाता है काम
Bihar News: अंतिम संस्कार के नाम पर ऐंठे पैसे, कचरा उठाने वाले ठेले पर ले गए कोरोना मरीज की लाश