पटनाजननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार (23 जनवरी) को केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक दल के नेता एक तरफ खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बयानबाजी भी जारी है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार (24 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि हमलोग तो बोलते हैं कि कांशीराम को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. अच्छा होता साथ में कांशीराम को भी मिल जाता तो अपार खुशी होती.


कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की पुरानी मांग रही है. जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तब भी हमने ये मांग उस समय रखी थी. बड़ी खुशी की बात है कि जो शोषित और वंचित समाज के सबसे बड़े पैरोकार रहे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है. ये खुशी की बात है.


इसके पीछे तेजस्वी ने जातीय गणना बताई वजह


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हम लोगों ने जो जाति आधारित गणना कराई और जो संख्या बाद में निकल कर आई तो उसके बाद ही भारत सरकार को निर्णय लेना पड़ा. खैर जो भी बात हो लेकिन भारत रत्न मिला है खुशी की बात है. इस सम्मान को लेकर तेजस्वी ने यह भी कहा कि चुनाव के पहले दिया जाए या बाद में दिया जाए, बात है कि हम लोगों की मांग पूरी हुई है.


तेजस्वी ने कहा कि कई अवसर पर इसको लेकर मांग रखी गई थी. कहा, "लालू यादव और तेजस्वी यादव ने ही नहीं बल्कि जितने भी समाजवादी नेता रहे हैं उन सभी लोगों ने लगातार समय-समय पर मांग की है. हमलोग तो बोलते हैं कांशीराम को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. अच्छा होता साथ में कांशीराम को भी मिल जाता तो अपार खुशी होती."


यह भी पढ़ें- Karpoori Thakur Bharat Ratna: आज लालू भी कर्पूरी ठाकुर को मान रहे 'गुरु', अब BJP ने याद दिलाई पुरानी बात