Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने छूए तेजप्रताप के पांव, बड़े भाई ने आशीर्वाद दिया तो गदगद हो उठे तेजस्वी
शादी में शामिल होने की तस्वीर साझा करते हुए तेज प्रताप ने अपने भाई को दांप्तय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जिंदगी की नई पारी की शुरुआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद.
![Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने छूए तेजप्रताप के पांव, बड़े भाई ने आशीर्वाद दिया तो गदगद हो उठे तेजस्वी Tejashwi Yadav Marriage: Rachel touched Tej Pratap's feet, elder brother blessed Tejashwi Yadav ann Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने छूए तेजप्रताप के पांव, बड़े भाई ने आशीर्वाद दिया तो गदगद हो उठे तेजस्वी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/84ad167e39a1127f3238dd401163bc47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav Marriage: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. तेजस्वी ने अपने बचपन की दोस्त रेचल से दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इस दौरान पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी (Rabri Devi), अखिलेश यादव (Akhilesh yadav), डिंपल यादव (Dimple yadav), बड़ी बहन मीसा (Misa Bharti) समेत अन्य बहनें भी मौजूद रहीं. इधर, कयासों के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी छोटे भाई की शादी में शरीक हुए. दोनों भाइयों के बीच बीते दिनों जो हुआ, उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि तेज छोटे भाई की शादी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, कयासों पर विराम लगाते हुए तेज छोटे भाई और नई नवेली दुल्हन रेचल को आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंच गए.
तेज प्रताप ने कही ये बात
तेज प्रताप को देखकर रेचल ने उनके पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. इधर, बड़े भाई का आशीर्वाद पाकर तेजस्वी भी काफी खुश दिखे. इधर, शादी में शामिल होने की तस्वीर साझा करते हुए तेज प्रताप ने अपने अर्जुन को दांप्तय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जिंदगी की नई पारी की शुरुआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद. भगवान इस नई जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर खुशियों से नवाजें, ऐसी कामना करता हूं."
ज़िंदगी की नई पारी की शुरूआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 9, 2021
भगवान इस नई जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर ख़ुशियों से नवाज़ें, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/yHXqOG7iJF
इधर, बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya), जो शादी में शामील नहीं हो पाई ने भी ट्वीट कर छोटे भाई टुटु को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शादी की तस्वीरे साझा करते हुए कहा, " नवविवाहित जोड़े को ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और खुशियां. बधाई हो टूटू और रेचल. आप दोनों के जीवन में हमेशा खुशहाली रहे. हम नहीं है पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ."
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)