हाजीपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोमवार की शाम वे अपनी दुल्हनिया रेचल को लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक आरजेडी समर्थकों और उनके चाहने वालों की भीड़ लगी रही. हर कोई दोनों को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. इधर, हाजीपुर में आरजेडी के समर्थकों में अलग ही जोश दिखा. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव के पटना आने को लेकर वे स्पेशल गिफ्ट में केले का घौद लेकर पटना के लिए निकले.


खास गिफ्ट की हो रही है चर्चा


इस खास गिफ्ट पर रेचल और तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीर भी लगाई गई है. सोमवार को पटना निकलने से पहले आरजेडी के समर्थक केदार प्रसाद यादव ने कहा कि सबको पता है कि हाजीपुर का केला काफी मशहूर है. तेजस्वी यादव राघोपुर से विधायक हैं. केला को शुभ माना जाता है, इसलिए वो शादी के बाद पटना आने पर उन्हें गिफ्ट में केले का घौद देने जा रहे हैं. आरजेडी समर्थक के इस अलग अंदाज में गिफ्ट देने की अब हर तरफ चर्चा हो रही है.



यह भी पढ़ें- Weather Forecast: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में दस डिग्री के नीचे तापमान, जानें आज कैसा होगा मौसम


एयरपोर्ट से ही दिख रहा था समर्थकों का जोश


बता दें कि आरजेडी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में तेजस्वी यादव की शादी को लेकर खुशी है. सोमवार को पटना पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर समर्थक और आरजेडी के नेता ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच गए थे. कोई डांस कर रहा था तो कोई स्वागत की तैयारी में लगा था. राबड़ी आवास के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. लगातार राबड़ी आवास पर आरजेडी से जुड़े बड़े नेता आते रहे. 



यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी, पटना में मिले तीन नए केस, देखें ताजा अपडेट