Tejashwi Yadav Marriage: तेजप्रताप की शादी का हस्र देख तेजस्वी के लिए दुआएं कर रहीं पटना की लड़कियां, रिएक्शन सुनकर उड़े जाएंगे होश
एबीपी से बात करते हुए एक लड़की ने कहा कि अच्छी बात है कि तेजस्वी यादव की शादी हो रही है. उनके बड़े भाई तेज प्रताप की पत्नी तो उन्हें छोड़कर चली गई है. वो तो मुरलीधर ही रह गए.
![Tejashwi Yadav Marriage: तेजप्रताप की शादी का हस्र देख तेजस्वी के लिए दुआएं कर रहीं पटना की लड़कियां, रिएक्शन सुनकर उड़े जाएंगे होश Tejashwi Yadav Marriage: Seeing the fate of Tej Pratap's marriage, the girls of Patna are praying for Tejashwi ann Tejashwi Yadav Marriage: तेजप्रताप की शादी का हस्र देख तेजस्वी के लिए दुआएं कर रहीं पटना की लड़कियां, रिएक्शन सुनकर उड़े जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/4d3d58f0c79649656514b88f36197133_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav Marriage: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों के शादी की तस्वीर सामने आ गई है. काफी इंतजार के बाद आखिर ये पता चल गया है कि लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के छोटे बेटे की पत्नी रेचल कैसी दिखती हैं.
पटना की लड़कियों का रिएक्शन पढ़िए-
इधर, तेजस्वी की शादी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सभी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में हमारे सहयोगी पटना की लड़कियों से उनका रिएक्शन जानने निकले. लड़कियों से बातचीत करने पर ये पता चला कि लड़कियां तेजस्वी के लिए दुआएं मांग रही हैं. तेज प्रताप की शादी का जो हश्र हुआ, उसके बाद वे तेजस्वी की शादी बच जाए, इसकी कामना कर रही हैं.
एबीपी से बात करते हुए एक लड़की ने कहा कि अच्छी बात है कि तेजस्वी यादव की शादी हो रही है. उनके बड़े भाई तेज प्रताप की पत्नी तो उन्हें छोड़कर चली गई है. वो तो मुरलीधर ही रह गए. कोई दूसरी लड़की उनके घर में बहू बनने भी नहीं वाली है. वहीं, एक अन्य लड़की ने कहा कि ये बहू भी टिकेगी नहीं. ये भी तीन चार महीने रहेगी, एन्जॉय करेगी, फिर चली जाएगी क्योंकि उन्हें पता है कि पहली बहू के साथ क्या हुआ है और इसके साथ भी वही होने वाला है. इसलिए अच्छा है कि एन्जॉय करो कुछ दिन और फिर चली जाओ.
लड़कियों ने लगाया ये अनुमान
तेजस्वी सुलझे हुए इंसान हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि खानदान तो वही है न, असर तो दिखाएगा ही न. अपना रूप तो सब दिखाएंगे ही. अंत में लड़कियों ने कहा कि शादी के लिए बधाइयां लेकिन हमें अनुमान है कि आप भी अधूरे ही रहने वाले हैं. जैसे आपके बड़े भाई रह गए हैं.
यह भी पढ़ें -
Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)