पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) अपनी बचपन की दोस्त रेचल (Rachel) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. रेचल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और ईसाई धर्म को मानती हैं. इस बात को लेकर तेजस्वी के मामा और लालू यादव (Lalu Yadav) के साले साधु यादव (Sadhu Yadav) ने कई आपत्तिजनक बातें कही हैं. भांजे की शादी के बाद साधु यादव ने एबीपी न्यूज से कहा था कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.


तेजस्वी अब यादव नहीं क्रिश्चियन 


साधु यादव ने कहा था कि यादव समाज अपने लालू यादव और उनके परिवार को नेता मानता था, लेकिन तेजस्वी ने यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया. अब तेजस्वी मुख्यमंत्री का सपना छोड़ दें क्योंकि वह अब यादव नहीं क्रिश्चियन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपनी बेटियों की शादी यादव से की. कुल खानदान को हमेशा ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव में इतनी बड़ी गलती कैसे की.


Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट


 






अब उनके इस बयान पर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) ने पलटवार किया है. अपने भाई का अपमान करने वाले मामा को उन्होंने औकात में रहने की नसीहत दी है. साथ ही पटना आने के बाद उनकी क्लास लगाने की भी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा, "रुकअ हम आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़-बुजुर्ग बाड़अ, तनिक औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौनो जरूरत नईखे."


बता दें कि साधु यादव ने नवदंपति को लेकर जिस तरह की टिप्पणी की है, उसकी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और खुद मांझी की बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) ने निंदा की है. साथ ही तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. 



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'