पटनाः सिवान के बाहुबली और सांसद रहे शहाबुद्दीन की हिना शहाब की तबीयत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे मंगलवार की शाम मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान वहां हिना शहाब की तबीयत के बारे में जाना और उनके बेटे ओसामा से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद फिर माना जा रहा है कि आरजेडी डैमेज कंट्रोल करने में लगा है.


दरअसल, बाहुबली और सांसद रहे शहाबुद्दीन की दिल्ली में हुई मौत के बाद तेजस्‍वी यादव के उनके घर नहीं जाने और स्‍वजनों से मुलाकात नहीं करने को लेकर समर्थकों में नाराजगी थी. हालांकि आरजेडी समेत कई दलों के मंत्री विधायकों ने जाकर मुलाकात की थी. खुद तेज प्रताप यादव ने भी सिवान जाकर दो बार मुलाकात की है. अब्दुल बारी सिद्दीकी तो शहाबुद्दीन की बेटी की सगाई में भी पहुंचे थे. वहीं, कई अन्य नेताओं का भी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से बंद कमरे में घंटों बैठकर बातचीत करना होता रहा है.


मौका मिलते ही तेजस्वी यादव ने की मुलाकात


शहाबुद्दीन की पत्‍नी हिना शहाब की तबीयत खराब होने पर उन्‍हें इलाज के लिए पटना लाया गया था. इसी दौरान तेजस्‍वी यादव मंगलवार की शाम अस्‍पताल में पहुंच कर ओसामा से मुलाकात की और उनकी मां का हाल-चाल पूछा. शहाबुद्दीन के निधन के दो महीने से अधिक हो गए, इसके बाद मौका मिलते ही तेजस्वी यादव ने जाकर मुलाकात की है.


शहाबुद्दीन की दिल्ली में हुई मौत के बाद उनके समर्थकों की ओर से कई बार आरजेडी के खिलाफ बयान भी आए. आरजेडी के कई नेताओं ने तो इसी मसले पर पार्टी तक छोड़ दी. बाद में पार्टी ने यह जताने की कोशिश की कि लालू परिवार उनके साथ है. अब तेजस्वी यादव ने ऐसे समय में मुलाकात कर यह बताने की कोशिश की है कि आरजेडी और लालू परिवार उनके साथ है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 500 से कम, पटना में 3 तो सहरसा में 11 नए मामले


Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD के विधायक के दावे से मची खलबली