पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से बहुत सकरात्मक बातचीत हुई है. नितिन गडकरी एक सकरात्मक व्यक्ति है और वो विकास को लेकर बहुत सकरात्मक रहते हैं. 11-12 साल से रुके हुए बिहार के परियोजना को लेकर नितिन गडकरी से बातचीत हुई है. सबसे महत्वपूर्ण मांग ये हुई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है तो एक्सप्रेसवे (Expressway) का डिमांड किया गया है. पिछली बार नितिन गडकरी बिहार आए थे तो कहा गया था कि बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे को कर दीजिए, लेकिन हम लोग एक एक्सप्रेसवे चाहते हैं. इस मांग पर भी वे सकरात्मक दिखे.


नितिन गडकरी से कई परियोजनाओं पर हुई बात- तेजस्वी यादव 


तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की गई. इसके अलावा केंद्र की लंबे अरसे से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया एनएच, मुजफ्फरपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी विमर्श हुआ.



हाइड्रोजन कार पर बोले डिप्टी सीएम


आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझसे हाइड्रोजन कार आजमाने के लिए कहा है. वह इससे चल रहे हैं. वहीं, आगे इसरो की सफलता पर उन्होंने कहा कि इसमें केवल वैज्ञानिकों का योगदान है और हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वे देश के सबसे प्रतिष्ठित लोग हैं. भारत का नाम ऊंचा करने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: 'ये आदमी पहले आरती...', PM मोदी से ललन सिंह की अदावत पर प्रशांत किशोर ने वजह का किया खुलासा