पटनाः बिहार की राजनीति में पोस्टर वार की बात कोई नई नहीं है. एक बार आरजेडी के कार्यक्रम को लेकर पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को गायब कर दिया गया है. आज छात्र आरजेडी की बैठक होने वाली है. पोस्टर में तेजप्रताप यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर तो है, लेकिन तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है.


जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद आज छात्र आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है. दोपहर 12:30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी. छात्र आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में होगी. इस पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर नहीं है लेकिन छात्र आरजेडी के अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर जरूर है. बताया जा रहा है कि इस बैठक को छात्र आरजेडी के संरक्षक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव संबोधित करेंगे. 


पोस्टर गायब होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा


दरअसल, लालू प्रसाद यादव के परिवार में राजनीतिक काम बंटा हुआ है. छात्र आरजेडी की जिम्मेदारी शुरू से ही तेजप्रताप यादव के पास है, जबकि राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव के पास विधानमंडल दल समेत पार्टी की अन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी है. पोस्टर में सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर न रहने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.


बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों की सड़कों पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था.


यह भी पढ़ें- 


Bank Loot: समस्तीपुर में 16.76 लाख की लूट, 4 की संख्या में आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


सिवान में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था, घंटों खड़ा होकर थकने के बाद लोगों ने लाइन में रखा चप्पल