Bihar Politics: तेजस्वी यादव के घर पर लगे डिप्टी सीएम वाले नेम प्लेट को अखबार से ढका गया, आप भी देखें
Tejashwi Yadav News: पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर नेमप्लेट पर लिखा 'बिहार के डिप्टी सीएम' को अखबारों के पन्नों से छिपा दिया गया है.
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को नाटकीय उलटफेर के बाद रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ राज्य में एक नयी सरकार बनाई. वे इस सरकार से 18 महीने से भी कम समय पहले अलग हुए थे. पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में उनके घर में लगे नेमप्लेट लिखा 'बिहार के डिप्टी सीएम' को अखबारों के पन्नों से छिपा दिया गया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर नेमप्लेट पर लिखा 'बिहार के डिप्टी सीएम' को अखबारों के पन्नों से छिपा दिया गया है. नई सरकार गठन के बाद तेजस्वी यादव अब बिहार के डिप्टी सीएम नहीं रहेंगे. इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिया था.
"Bihar Deputy CM" written on the nameplate outside the residence of RJD leader Tejashwi Yadav in Patna has been covered with newspapers.
— ANI (@ANI) January 29, 2024
Bihar Chief Minister Nitish Kumar yesterday broke ties with the RJD-led Mahagathbandhan and formed the government with the BJP-led NDA. pic.twitter.com/m2hPnQPrY1
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
गठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, 'उनके जो विधायक हैं वो 45 हैं. हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है. उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया. इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाए. 70 दिन के अंदर 2 लाख से अधिक नौकरी दी. इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया. ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं. अभी खेल शुरू हुआ है. खेल बाकी है. मै जो कहता हूं वो करता हूं. 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया.'
ये भी पढ़ें-