पटना: बिहार में कुछ दिन पहले सीएम बनने को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) चर्चा में आ गए थे. आरजेडी (RJD) के कई नेता होली बाद दावा भी कर रहे थे. इस मुद्दे पर दिए गए बयान से जेडीयू (JDU) और आरजेडी में मनमुटाव भी देखने को मिल रहा था. वहीं, शनिवार को नवादा पहुंचे आरएलजेपी (RLJP) से सांसद चंदन सिंह (Chandan Singh) ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में कभी भी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. यह मेरा दावा है, जिस दिन तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, उस दिन हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे.


सीएम नीतीश और तेजस्वी पर साधा निशाना


सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चंदन सिंह ने कहा कि वह कभी भी किसी भी समय पलट जाते हैं और उनका स्वागत भी किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा में दो अप्रैल को आ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आगमन से महागठबंधन में पूरी तरह खलबली है. महागठबंधन तो पहले से ही कमजोर था. अब और भी कमजोर हो रहा है. बता दें कि आरएलजेपी के सांसद नवादा के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर खूब निशाना साधा.


दो अप्रैल को नवादा पहुंच रहे हैं अमित शाह


वहीं, होली से पहले तेजस्वी यादव सीएम पद को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे. इस पर बयानबाजी शुरू हो गई थी. आरजेडी के तो कई नेता होली बाद शपथ लेने की बात कह रहे थे. इस तरह के बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज हो गए थे. इस पर जेडीयू और आरजेडी में तालमेल बिगड़ता दिख रहा था.  वहीं, बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी सक्रिय हैं. इसको लेकर इन दिनों बिहार पर काफी फोकस किए हुए हैं. अमित शाह एक बार फिर दो अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. वे नवादा के हिसुआ में आमसभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक