Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए मची भगदड़, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम
Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आरजेडी द्वारा पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए छात्राओं में होड़ मच गया था लेकिन शुक्रवार की शाम तेजस्वी यादव के साथ लड़कियों द्वारा सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. पटना के बापू सभागार (Bapu Auditorium) में तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए लड़कियों की ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता भी तेजस्वी यादव के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान भगदड़ मच गई और जिसके बाद तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों को धक्का दिया, जिससे सभागार का शीशा टूट गया और कई लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे.
कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि में हंगामा
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 35 पुण्यतिथि के मौके पर आरजेडी द्वारा पटना के बापू सभागार में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें आरजेडी के काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए थे. इस कार्यक्रम में पटना के बीएन कॉलेज की कुछ लड़कियां भी पहुंची हुई थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव सभागार से बाहर निकलने लगे तो लड़कियों ने आग्रह किया कि वह उनके साथ सेल्फी लेंगी, जिसके बाद तेजस्वी यादव लड़कियों के साथ सेल्फी देने लगे. इस दौरान बाहर खड़े पत्रकार भी तेजस्वी यादव का इंटरव्यू लेने के लिए आगे बढ़े और आरजेडी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.
कई पत्रकार घायल
भगदड़ मचने के बाद तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों सहित आरजेडी कार्यकर्ताओं के धक्का दिया. इससे बापू सभागार के दरवाजे का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया. इससे कई लोग टूटे शीशे से घायल हो गए. वहीं, एक महिला पत्रकार सहित बीएन कॉलेज की तीन-चार छात्राएं भी घायल हो गई. सभी को अस्पताल भेजा गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान मीडिया पर भी हमला किया. हालांकि तेजस्वी यादव इस भगदड़ में बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story