तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर
मांझी ने कहा, कुछ करना ही था तो कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह थी तब करते.वे जनता को दिखाना चाहते हैं कि सरकार से डॉक्टर मांगा गया लेकिन नहीं दिया गया.
![तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर tejashwi Yadav offers residence as covid care centre and asks to bihar government to run it in coronavirus crisis ann तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/74c137e7bfc85e73e9155d87d94453a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपने सरकारी आवास में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोविड केयर सेंटर में मुफ्त में इलाज होगा. इसकी शुरुआत के बाद ही अब फिर से राजनीति शुरू हो गई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और इममागंज विधायक जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह सब दिखावा है.
स्थिति संभल गई तो हॉस्पिटल बनाने का क्या मतलब
जीतन राम मांझी ने कहा कि जब पूरा पटना डूबा था, चमकी बुखार या अन्य संकट के समय था तो तेजस्वी यादव कहां थे. आज सब जान रहे हैं कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के दर में काफी गिरावट आई है. इनको कुछ करना ही था तो कोरोना संक्रमण की स्थिति जब भयावह थी तब करते. जब स्थिति संभल गई है तो अब हॉस्पिटल बनाने का क्या मतलब है. अगर सेवा भाव से बनाए ही हैं तो सरकार से डॉक्टर की मांग क्यों कर रहे हैं. सरकार खुद अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों व नर्सों को भेज रही है.
नियमतः सरकारी आवास में नहीं होना चाहिए हॉस्पिटल
यदि ऐसा कर यह जनता को दिखाना चाहते हैं कि हमने डॉक्टर मांगा तो सरकार ने नहीं दिया. निजी रूप से सेवा कर रहे हैं अपने स्तर से वे डॉक्टर भी लाएं. घर पर कोविड हॉस्पिटल बना दें तो सरकार डॉक्टर देगी क्या? निजी स्तर से डॉक्टर मंगवा कर इलाज कराएं. आपदा के समय में कोविड केयर सेंटर बनाए हैं यह अच्छी बात है. नियमतः सरकारी आवास पर हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
DMCH में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित महिला की तड़पकर मौत, इसी अस्पताल में पप्पू यादव भी भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)