पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर जानकारी दी है. तेजस्वी ने बताया कि कल शाम को ख़बर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है. उनकी किडनी 25% ही काम कर रही है. हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है. उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है. निमोनिया पाया गया है.


रांची पहुंचीं मीसा भारती


बता दें कि लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपने पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली से सीधे रांची पहुंच चुकी हैं. लालू यादव के बेहद करीबी भोला यादव भी रांची पहुंच चुके हैं. शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन है लिहाजा यह माना जा रहा है कि परिवार के सदस्य उनसे शनिवार को मुलाकात कर पाएंगे. विशेष परिस्थितियों में जेल प्रशासन से अनुमति लेने के बाद भी लालू यादव से मुलाकात की जा सकती है.


तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि ''हम आज भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं, सरकार के लोग शराब बिकवाते हैं, अपराधियों को संरक्षण देते हैं. हिम्मत है तो गिरफ़्तार करो.''


यह भी पढ़ें-


लालू यादव के खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन केस में हुई सुनवाई, HC ने जेल प्रबंधन से मांगा जवाब