किसानों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, खुद ट्रैक्टर चलाकर कर जता रहे विरोध
सैकड़ों समर्थकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए सड़क पर उतरे हैं.
अन्नदाता को बनाया फण्डदाताओं की कठपुतली
मालूम हो कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि किसान बिल से किसानों में बड़ा आक्रोश है. मैं बार-बार कहता हूं एनडीए सरकार ने जितने अन्नदाता थे उनको उन्होंने अपने फण्डदाताओं कठपुतली बना दिया इनलोगों ने. जिस तरह से हड़बड़ी में इस बिल को पास कराया गया है इससे साफ स्पष्ट है कि इसमें कुछ गड़बड़ घोटाला है. इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है.
किसान बिल से बिचौलियों का होगा फायदा
तेजस्वी यादव ने कहा था, " एक सेक्टर बचा था उसे भी मोदी जी ने प्राइवेट कंपनी को बेच दिया. हमलोग विरोध कर रहे हैं. सदन में भी हमने विरोध किया और 25 तारिख को हमलोग सड़क पर भी इसका विरोध करने का काम करेंगे. इस बिल से किसानों को जो लागत आती है उसमें जो बिचौलिया होगा उसको फायदा होगा. किसानों का शोषण किया जाएगा. खाद नियंत्रण प्राइवेट हाथों में चला जाएगा. ऐसे में हम हर कदम पर किसानों के साथ खड़े रहेंगे और उनकी आवाज को संसद से सड़क बुलंद करने का काम करेंगे."
यह भी पढ़ें: