तेजस्वी यादव ने खोली रामसूरत राय की पोल! एक-एक कर गिनवाए CM नीतीश के मंत्री के सारे झूठ
तेजस्वी ने कहा कि अगर मंत्री रामसूरत राय सच बोल रहे हैं कि जिस स्कूल के कैंपस से शराब बरमाद हुई है, उससे उनका कोई वास्ता नहीं है और जमीन सालों पहले लीज पर दी गयी है, तो वे इससे संबंधित अग्रीमेंट पब्लिक करें.
पटना: सूबे में शराबबंदी कानून को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को राबड़ी आवास में पीसी की. पीसी के दौरान तेजस्वी ने बिहार सरकार के राजस्व मंत्री का पोल खोलने का दावा किया. साथ ही उन्होंने ये कहा कि मंत्री जी सरासर झूठ बोल रहे हैं. शराब बरामदगी मामले में वो लिखी लिखाई फिल्मी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
दस्तावेज पब्लिक करें मंत्री
तेजस्वी ने कहा कि अगर मंत्री रामसूरत राय सच बोल रहे हैं कि जिस स्कूल के कैंपस से शराब बरमाद हुई है, उससे उनका कोई वास्ता नहीं है और जमीन सालों पहले लीज पर दी गयी है, तो वे इससे संबंधित अग्रीमेंट पब्लिक करें. वहीं, जिस खाते में अग्रीमेंट किये जाने के बाद पैसे डाले भेजे गए, उसकी डिटेल्स भी हमारे बीच रखें.
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जिस जमीन पर स्कूल है, वो जमीन उनके भाई हंसलाल राय की है. उस जमीन का बिजली बिल उनके नाम से आता है. वहीं, स्कूल का नाम अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर है, जो उनके पिता के नाम पर रखा गया है. अब सवाल ये है कि जब कोई जमीन लीज पर लेगा तो वो उनके पिता के नाम पर स्कूल क्यों खोलेगा.
तेजस्वी ने पर्याप्त सबूत होने का किया दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जी हमें चैलेंज कर रहे हैं. लेकिन अगर वो सच बोल रहे हैं, तो अपनी बातों का सबूत दें. हमारे पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए हमने मामला सदन में उठाया था. लेकिन हम चाहते हैं कि मंत्री जी खुद सारी सच्चाई बताएं. साथ ही मुख्यमंत्री भी स्पष्टीकरण दें. वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तुरंत मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करें. उनके मंत्री रहते मामले की जांच सही से नहीं हो पाएगी.
उन्होंने कहा कि सीएम अपनी बातों से पलटते रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उनका अंतरात्मा बदलता रहा है, हम सभी ने भी देखा है. लेकिन लिखतन्त्र के आगे, बकतंत्र नहीं चलेगा. वो मामले में संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराएं.
यह भी पढ़ें -
LJP प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, शराबबंदी को लेकर दिया ये विवादित बयान डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का दावा- सरकारी योजनाओं से मल्लाह समाज की बदलेगी दशा और दिशा