Tejashwi Yadav Party: आरजेडी को बड़ा झटका, सीमांचल के इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Bihar Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति अभी चरम पर है. वहीं, शुक्रवार को सीमांचल में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है.
Tejashwi Yadav Party: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक उठा पटक जारी है. इस क्रम में शुक्रवार को आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सीमांचल में यह आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेजे पत्र में उन्होंने पार्टी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अहमद अशफाक करीम ने लगाए हैं ये आरोप
डॉ. अहमद अशफाक करीम ने लालू यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आप जातीय जनगणना कराने का दावा करते थे, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे, लेकिन आपने मुसलमानों की हकमारी की है. उनकी आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी. इसलिए इस परिस्थिति में आरजेडी के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है.'
आरजेडी में चल रहे थे नाराज
बता दें कि डॉ. अहमद अशफाक करीम का आरजेडी से पहले राज्य सभा का टिकट कटा. अब कटिहार लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास चली गई है. इससे वो पार्टी से नाराज चल रहे थे. वहीं, एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में डॉ. अहमद अशफाक करीम ने इशारों में जेडीयू में जाने के संकेत दिए थे. अशफाक करीम ने कहा था कि उनको टिकट नहीं दिए जाने का अफसोस है और लोगों में मायूसी है. जनता का मूड देखकर फैसला लेंगे.
बता दें कि आरजेडी 23 सीट पर महागठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है जिसमें अररिया से शाहनवाज आलम और मधुबनी से अली अशरफ फातमी को प्रत्याशी बनाया गया है. दो मुस्लिम उम्मीदवार उतारने पर बीजेपी भी आरजेडी को लगातार घेर रही है.
ये भी पढे़ं: KK Pathak VS Governor: केके पाठक के 'लेटर बम' से राजभवन में हड़कंप, सवाल पूछते हुए दी कड़ी नसीहत