देशभर में सर्दी का सितम है लेकिन बिहार और दिल्ली में सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी चढ़ा हुआ है. वजह है कि दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है. इसके बाद साल के आखिर तक बिहार में कौन राज करेगा इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. लेकिन इससे पहले बिहार में सियासी बयानबाजी की धार तेज हो गई है. दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच की दूरी और सहयोगी दलों के रुख के बाद ये सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या इंडिया गठबंधन टूट गया है.


'इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बना है'


इस पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बना है. काम कर रहा है और आगे भी काम करेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के खत्म होने का बयान दिल्ली के संदर्भ में दिया. एनडीए इसको बिहार से जोड़ रहा है.


'दिल्ली में लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं'


वहीं पृथ्वीराज चव्हाण और संजय राउत के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ये उनका निजी बयान है. शक्ति यादव ने कहा कि दिल्ली में हम लड़ेंगे या नहीं अभी तय नहीं है. इसलिए दिल्ली में किसके साथ हैं हम यह कैसे कह दें? 


दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत होगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन होता तो ये अच्छी बात होती. वहीं उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी पृथ्वीराज चव्हाण के हां में हां मिलाई. आरजेडी के प्रवक्ता ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


कांग्रेस की सीटों की मांग पर क्या बोले?


वहीं बिहार में कांग्रेस की 70 से ज्यादा सीटें एवं दो डिप्टी CM की मांग पर उन्होंने कहा कि हमारा आलाकमान और कांग्रेस आलाकमान इस पर बैठकर बातचीत करेगा. कौन क्या कह रहा है, इसका मतलब नहीं है.


'राज्यों के चुनाव में क्षेत्रीय दलों की अलग भूमिका'


शक्ति यादव ने कहा कि राज्यों के चुनाव में क्षेत्रीय दलों की अपनी अलग अलग भूमिका है. उसका निर्वहन इंडिया गठबंधन के क्षेत्रीय दल कर रहे हैं. इसका मतलब ये थोड़ी है कि इंडिया गठबंधन खत्म हो गया. बीजेपी अपने सहयोगी दलों को खत्म कर देती है. इंडिया गठबंधन में यह नहीं होता. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान पर एनडीए का यह कहना कि बिहार में इंडिया गठबंधन समाप्त हो रहा, पूरी तरह से गलत है. महागठबंधन बिहार में एकजुट है. मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


सासाराम में बादल हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, DSP आदिल बिलाल को सजा देने की मांग