पटना: बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह हैं. कई राजनीतिक पार्टियों के नेता समारोह में शामिल हो रहे हैं. लेकिन पटना में होने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. वहीं आरजेडी ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है.
आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है."
आरजेडी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है! एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM! दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल! इनकी मजबूरी हैं राजद का जनाधार और तेजस्वी यादव को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार!"
कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार
बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा. कांग्रेस ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कांग्रेस का कहना है कि जनमत चोरी करके सरकार बन रही है.
आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के लगभग आधा दर्जन या इससे थोड़े ज्यादा नए चेहरे मंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं. पर इस बार किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
नीतीश कैबिनेट में सवर्ण, ओबीसी-ईबीसी, दलित सब को मिली जगह, पहली बार नहीं हैं मुसलमान मंत्री