राहुल गांधी का ड्राइवर बनकर तेजस्वी यादव ने क्या संदेश दिया? BJP, RJD, कांग्रेस और JDU ने बता दिया
Tejashwi Yadav Driving Seat Politics: कांग्रेस और आरजेडी जहां बिहार में राहुल और तेजस्वी के सहयोग से 2024 में रफ्तार तेज होने का दावा कर रही है तो बीजेपी ने कह दिया है कि उनकी गाड़ी चलने वाली नहीं है.
पटना: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शुक्रवार को बिहार के सासाराम में है. इस यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी सासाराम पहुंचे. यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी जीप पर सवार हुए और ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. अब सियासी गलियारे में इसके मायने निकाले जा रहे हैं. आखिर तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर बैठकर क्या संदेश देना चाहते हैं? इस पर कांग्रेस और आरजेडी जहां बिहार में राहुल और तेजस्वी के सहयोग से 2024 में रफ्तार तेज होने और केंद्र में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो बीजेपी ने कह दिया है कि उनकी गाड़ी तो चलने वाली ही नहीं है.
पंचर होने वाली है आरजेडी और कांग्रेस की गाड़ी
बीजेपी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों परिवारवादी और भ्रष्टाचारी हैं. दोनों एक ही गाड़ी पर सवार हैं. जिस गाड़ी पर दो-दो भ्रष्टाचारी बैठे हो दो-दो परिवार वादी बैठे हो वह गाड़ी कहा जाकर रुकेगी यह तो समय बताएगा, लेकिन यह हम जरूर बताना चाहते हैं कि ये कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की गाड़ी बहुत जल्द पंचर होने वाली है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि पहले तो बिहार की सड़कें इतनी अच्छी हैं, दिन में क्यों रात में भी चलें. बिहार में सरकार इतनी अच्छी है, लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है कि कौन ड्राइविंग सीट पर रहेगा कौन असिस्टेंट रहेगा यह तो आपको तय करना है. हमने सड़कें बनाई हैं और आप घूम रहे हैं तो आपको भी बिहार का विकास नजर आ रहा होगा. लोकसभा चुनाव पर नीरज कुमार ने कहा कि यह उनका मसला है, लेकिन इंडिया गठबंधन में कुछ बचा रहेगा तब न, इंडिया गठबंधन के घटक दल टूट रहे हैं.
आरजेडी ने कहा- 'दिक्कत कहां है...?'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में तो ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव हैं ही इसमें कहां कोई दिक्कत है. तेजस्वी यादव ने तो बिहार विधानसभा में एलान करते हुए नीतीश कुमार को कह दिया कि वो बीजेपी मुक्त भारत बनाने का झंडा लेकर आगे बढ़े थे, लेकिन उनका भतीजा अब नरेंद्र मोदी को रोकेगा. देश की ड्राइविंग सीट पर राहुल गांधी और बिहार की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी और राहुल की जोड़ी बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीत कर दिखाएगी.
कांग्रेस के नेता इसे कैसे देख रहे?
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक व्यापक गठबंधन है. एक नीतीश कुमार पलटी मारे हैं. कई राज्यों में हमारा गठबंधन निश्चित रूप से मजबूती पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में सभी घटक दल तेजस्वी यादव को अपना नेता मानकर ही चुनाव लड़े थे. आज भी बिहार में आरजेडी बड़ा दल है, इसलिए उनकी भागीदारी और हिस्सेदारी बड़ी है. हम लोग के गठबंधन में सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. बिहार में निश्चित तौर पर आरजेडी व्यापक है तो उनकी बात ही चलेगी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में पहुंचे तेजस्वी, प्रशांत किशोर ने याद दिलाई 'DNA' वाली बात, पूछ दिया ये सवाल