पटना: पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Women's College) में आयोजित वार्षिक समारोह में शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) को सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) का दर्जा देने की मोदी सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि एचआरडी मिनिस्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चाहेंगे तो पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा. नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो हर चीज संभव है. पीएम मोदी चाहेंगे तो असंभव वाली कोई बात ही नहीं है.


नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से की थी मांग- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की थी. इस दौरान वहां मौजूद छात्राओं से पूछा कि पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाए आप चाहती है न? आगे उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा एचआरडी मिनिस्ट्री ही तय कर सकती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा जरूर मिलेगा.



'बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च'


वहीं, मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में बिहार सरकार तो मदद कर रही रही है. कुलपति ने भी बताया कि सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपये पटना विश्वविद्यालय में निर्माण के लिए दी है. इसके साथ बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर बिहार सरकार खर्च कर रही है. बिहार सरकार अपने बल पर तो कार्य कर ही रही है लेकिन केंद्र से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा पटना विश्वविद्यालय को मिल जाए तो और बेहतर होगा. बता दें कि काफी समय से पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा के लिए मांग हो रही है. इस साल पटना विश्वविद्यालय के छात्र चुनाव में भी ये मुद्दा सबसे मुख्य रहा.


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान