पटना: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद क्या बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट (Metro Court) में गुजरातियों को ठग कहने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में आज सोमवार (01 मई) को सुनवाई होनी है. कोर्ट में दायर की गई याचिका में तेजस्वी यादव पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. हरेश मेहता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर आज सुनवाई होनी है.


दायर की गई याचिका में बताया गया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बयान में गुजरातियों को ठग कहा है. इसी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने मेट्रो कोर्ट में मामला दर्ज कराया था जिस पर सुनवाई के लिए एक मई की तारीख दी गई थी. आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज हुआ है.



...तो कौन जिम्मेदार होगा?


दरअसल, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं और उनके ठग को माफ किया जाता है. एलआईसी और बैंक का पैसा दे दिया जाए और वे लोग लेकर भाग जाए तो कौन जिम्मेदार होगा?


कोर्ट में याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता के वकील ने कहा था कि इस याचिका के साथ ही सबूत के तौर पर तेजस्वी यादव का वह बयान पेन ड्राइव में कोर्ट में जमा किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गुजराती ही ठग हो सकते हैं.


इससे पहले राहुल गांधी पर हो चुकी है कार्रवाई


बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोर्ट की ओर से कार्रवाई हो चुकी है. उनकी संसद सदस्यता रद्द हो चुकी है. ऐसे में तेजस्वी यादव द्वारा गुजरातियों को लेकर की गई टिप्पणी पर कोर्ट की ओर से आज क्या सुनवाई होती है इसका इंतजार है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश की पार्टी ने LJP और BJP को दिया झटका, वशिष्ठ नारायण ने इन नेताओं को JDU में कराया शामिल