पटनाः तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दिल्ली में शादी के बाद बुधवार को उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी पटना लौट आए हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला से स्वागत किया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने भाई तेजस्वी की शादी में खूब इंजॉय किया है. लालू प्रसाद यादव के परिवार में खुशी का माहौल है. इस दौरान जब उनसे उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बचते हुए जवाब दिया और गाड़ी में बैठकर निकल गए.


तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले किया था ट्वीट


तेज प्रताप से जब सवाल किया गया कि इस शादी को लेकर मामा नाराज हैं. इसपर तेजप्रताप ने कहा कि छोड़िए उन्हें कहने दीजिए. हालांकि इसके पहले तेज प्रताप ने ट्वीट कर मामा पर हमला बोला था. तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा था- "रुकअ हम आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़-बुजुर्ग बाड़अ, तनिक औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौनो जरूरत नईखे."


यह भी पढ़ें- Bihar News: 2025 तक सभी घरों में लग जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर, CM नीतीश कुमार ने बताए इसके कई फायदे


लगातार मीडिया को विवादित बयान दे रहे थे साधु यादव


बता दें कि इस शादी से तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव खुश नहीं हैं. बीते दिनों लगातार वे मीडिया से इस संबंध में विवादित बयान दे रहे थे. साधु यादव का कहना था कि यह शादी डंके की चोट पर क्यों नहीं की गई. क्यों छुपाया गया. साधु यादव तेजस्वी की पत्नी को लेकर भी कई सवाल उठा रहे थे, जिसके बाद पटना आने पर तेजस्वी को सफाई देनी पड़ी थी. पटना आने के साथ ही उन्होंने पत्नी के नाम के बारे में मीडिया को अपनी बात बताई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम