पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कुछ दिनों पहले ही ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने की अपील की थी. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कोरोना वैक्सीन की हो रही बर्बादी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव ने तंज कसते यहां तक कह दिया कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और नीतीश कुमार को बधाई भेजना चाहिए.   


रविवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में 16 साल से एनडीए की सरकार है. इस दौरान एनडीए ने बिहार में अपराध, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्रों में राज्य को नीचे तो रखा ही साथ ही अब वैक्सीन की बर्बादी में बिहार को ऊपर से नंबर एक पर रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग को बधाई भेजा जाना चाहिए. 


दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक अखबार की खबर को शेयर करते हुए यह बातें कहीं हैं. खबर में यह बताया गया है कि देश में वैक्सीन की बर्बादी आठ राज्यों में सबसे अधिक हो रही है. इसमें सबसे पहले स्थान पर बिहार को रखा गया है. बताया गया है कि बिहार में एक मई से लेकर अब तक 1.26 लाख डोज बर्बाद हो गई है. इसी के आधार पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. हालांकि केंद्र की ओर से भी इस मामले में रिपोर्ट जारी की गई है.


टीके की बर्बादी को रोकने पर विशेष ध्यानः सुशील कुमार मोदी


गौरतलब हो कि कुछ ही दिनों पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी यह माना था कि वैक्सीन की बर्बादी हो रही है. इसको देखते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है, लेकिन टीके की बर्बादी रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. तीसरी लहर का सामना करने के लिए बिहार में पूरी तैयारी कर ली गई है.






इस दौरान टीके को लेकर सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर ही कहा था कि बिहार में टीकाकरण युद्धस्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस टीके को लेकर गरीबों-ग्रामीणों के बीच भ्रम फैलाने में लगी है.


यह भी पढ़ें- 


जमुईः ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान JDU पर गरजे चिराग पासवान, कहा- भीतर ही भीतर ज्वालामुखी पनप रहा