पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना (Caste Census) करानी चाहिए. जब जानवरों की गिनती होती है तो सवर्ण, पिछड़े अतिपिछड़े, दलितों की गिनती क्यों नहीं होती है? बीजेपी (BJP) जातीय जनगणना से डर क्यों रही है?
तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना से कमजोर वर्ग के लोगों की कितनी संख्या है, इसका पता चलेगा. कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रमों को बनाने में मदद मिलेगी. जातीय जनगणना से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचेगा. गरीब, भूमिहीन, भीख मांगने वाले इत्यादि को जातीय जनगणना से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
केंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटे तेजस्वी
बता दें तेजस्वी जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी व केंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटे हैं और लगातार जातीय जनगणना की मांग को लेकर ट्विट कर रहे हैं. तेजस्वी ने ट्वीट किया कि बीजेपी घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है, लेकिन BJP और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है. बिना इसके बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे.
पिछड़े/अतिपिछड़े एवं उच्च वर्गों की जनगणना क्यों नहीं
एक अन्य ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, "Scientific और authentic डेटा के बिना कोई भी सरकार गरीब, वंचित और उपेक्षित वर्गों का सर्वांगीण विकास कर ही नहीं सकती. जब अनुसूचित जाति/जनजाति और सभी धर्मों की गणना होती है तो पिछड़े/अतिपिछड़े एवं उच्च वर्गों की जनगणना क्यों नहीं हो सकती? बीजेपी जातीय गणना से क्यों डर रही है?
जातीय जनगणना संभव नहीं
गौरतलब है कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. केंद्र सरकार से संसद में भी पूछा गया था कि जातीय जनगणना कराने की कोई योजना है? इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में लिखित जवाब दिया था कि आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराया. यह कराना संभव नहीं है.
समाजिक न्याय के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर सियासत कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. समाजिक न्याय के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और एससी/एसटी और ओबोसी वर्ग के लोगों की अनदेखी करते हैं. गुरु ने बताया कि केंद्र ने कमजोर वर्ग के लिए क्या क्या किया है.
85 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही मोदी सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से आठ वर्षों में एससी/एसटी और ओबोसी समाज को सबसे ज्यादा लाभ हुआ. 85 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया. घर-घर शौचालय बनवाए गए और माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया गया. बैंक खाता खुलवाया गया. पीएम मोदी के साथ हर वर्ग मजबूती से खड़ा है. जातीय जनगणना के नाम पर तेजस्वी किसी तरह का दवाब बनाने में सफल नहीं हो सकते