आरा: अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भोजपुर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे. तेजस्वी यादव से हाजीपुर गैंग रेप को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो इस पर उन्होंने घटना से अपने को अनजान बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त करवाई जरूर होगी. वहीं, तेजस्वी यादव आने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में विपक्षी एकता की मजबूती की बात कही और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने हमेशा बीजेपी (BJP) को चुनौती दिया है. महज चंद लोग देश को चला रहे हैं बाकी किसान, मजदूर और नौजवान सब परेशान हैं.


अब नीतीश कुमार के साथ विपक्षी पार्टियां गोल बंद हो गई हैं- तेजस्वी यादव


सबसे पहले तेजस्वी यादव ने कोईलवर स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध संस्थान का निरीक्षण किया और प्रबंधन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. बिहार के इस इकलौते मानसिक आरोग्यशाला में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद सितंबर 2022 के बाद से मरीजों की संख्या में 58% की वृद्धि हुई है. इससे पहले सभी दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाते थे. वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, लोकतंत्र को नहीं मानते हैं, जो देश की संपत्तियों को बेच जा रहा है. अब नीतीश कुमार के साथ विपक्षी पार्टियां गोल बंद हो गई हैं.


'हर साल दो करोड़ नौजवानों को नौकरी क्यों नहीं मिली'


डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में महिला पहलवान के बदसलूकी हुई, लेकिन कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं हो रही है. देश के सत्ता पर बैठे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन बिहार में हम लोगों ने सबक सिखाने का काम किया है. वहीं, बीजेपी के 9 वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अच्छा ही अभियान के तहत जनता के बीच में बीजेपी जाए और हिसाब–किताब दे. यह बताए कि 15 लाख रुपए क्यों नहीं दिया, इन 9 वर्षों में काला धन वापस क्यों नहीं लाया, हर साल दो करोड़ नौजवानों को नौकरी क्यों नहीं मिली?


बिहार में अमित शाह घबराहट में आ रहे हैं- अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह के संभावित बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अमित शाह घबराहट में आ रहे हैं. आने के बाद क्या काम करने का प्रयास करेंगे, ये हमलोग सब कुछ जान रहे हैं इसलिए चौकन्ने हैं. अमित शाह बिहार कितनी बार भी आए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 2014 से नरेंद्र मोदी हो या फिर अमित शाह हो यह दोनों कितनी बार बिहार आ चुके हैं. बिहार में 10 साल डबल इंजन की सरकार की रही. वहीं, 12 जून को बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की चाह रखने वाले नेताओं की बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू  यादव और नीतीश कुमार का प्रयास रहेगा कि सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को गोल बंद करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. ताकि बीजेपी को इस बार चुनाव में सत्ता से बाहर किया जा सके.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पांच में दम नहीं! मांझी ने सीटों को लेकर दिया नया बयान, कहा- 'ये गठबंधन के लिए अच्छा होगा'