Tejashwi Yadav Patna: पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकले लालू यादव के शहजादे, पिंक सूट में कमाल की दिखीं रेचल
Tejashwi Yadav Marriage: एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग भी इस नई नवेली दुल्हनिया की एक झलक देखने के लिए बेताब थे. पटना एयरपोर्ट से सीधे दोनों राबड़ी आवास के लिए निकल गए.
![Tejashwi Yadav Patna: पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकले लालू यादव के शहजादे, पिंक सूट में कमाल की दिखीं रेचल Tejashwi Yadav Reached Patna with his Wife, Rachel looked amazing in red sari on Patna Airport ann Tejashwi Yadav Patna: पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकले लालू यादव के शहजादे, पिंक सूट में कमाल की दिखीं रेचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/fafc133694b70727f02c16d982499eff_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav Reached Patna: नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के शहजादे तेजस्वी यादव अपनी दुल्हनिया रेचल को लेकर सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में समर्थक और जानने वालों की भीड़ पहले से ही जुटी थी. वहीं, एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग भी इस नई नवेली दुल्हनिया की एक झलक देखने के लिए बेताब थे. इस दौरान पिंक सूट में तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल काफी अच्छी लग रही थीं. पटना एयरपोर्ट से सीधे दोनों राबड़ी आवास के लिए निकल गए. खरमास से पहले बहू के गृह प्रवेश की तैयारी के लिए वे 11 की रात को ही पटना आ गई थीं.
तेजस्वी के आगमन से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सभी विधायकों को राबड़ी आवास पर बुला लिया गया है. तेजस्वी और रेचल के आगमन को लेकर राजधानी के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं. राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि घर में बहू आ रही है. बिहार के सारे नौजवान खुश हैं. तेजस्वी यादव की शादी की उम्र हो गई थी. यह कोई चुपचाप नहीं किया गया है. पारिवारिक मामला था, बहुत कम लोग गए थे. अब पटना में शानदार तरीक से सब होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी की शादी से सुशील मोदी खुश, कहा- यह हिम्मत भरा काम, बिहार सरकार देगी 50 हजार रुपये का लाभ
पटना में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें कि दिल्ली में शादी कर चुके तेजस्वी यादव पटना में ग्रेंड रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं. रिसेप्शन में सभी बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा. इस बात की जानकारी लालू यादव के करीबी भोला यादव ने बीते दिनों दी थी. उन्होंने बताया था कि तेजस्वी यादव खरमास के बाद पटना आएंगे और उनके आने के बाद जरूर यहां पर रिसेप्शन होगा. भोला यादव ने कहा था कि खरमास के बाद जब यहां बहुभोज होगा, तो तमाम बड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें न्योता भेजा जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)