पत्नी रेचल संग हनीमून पर विदेश जाने की तैयारी कर रहे तेजस्वी यादव? पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे, पढ़ें क्या कुछ कहा
कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि बिना कोर्ट के आदेश के वो देश से बाहर नहीं जा सकते. हालांकि, शादी के बाद वे हॉलिडे पर कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे. ऐसे में उन्होंने पासपोर्ट वापस करने की गुहार लगाई थी.
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को पटना लौट आए हैं. पत्नी रेचल (Rachel Godinho) को मायके में छोड़कर आने के बाद शुक्रवार को तेजस्वी पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे. यहां वे पत्रकारों से बचते दिखे. हालांकि, जब वे बाहर निकलने लगे तो उन्होंने इतना ही कहा कि वे पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए दफ्तर पहुंचे थे. उनकी मानें तो ये रेगुलर प्रक्रिया है. हर साल पासपोर्ट रिन्यू कराना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक साल से अधिक के लिए उनके पासपोर्ट को रिन्यू नहीं किया जाता है.
हनीमून के लिए विदेश जाने की तैयारी!
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तेजस्वी पत्नी रेचल के साथ हनीमून के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में बीते नौ दिसंबर को काफी गुपचुप तरीके से अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी रचाने के बाद तेजस्वी बिहार लौटे थे. नई बहू लगभग 10 दिन ससुराल में रहने के बाद वापस दिल्ली लौट गईं. खबर थी कि दोनों नए साल में कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन ईडी ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था. ऐसे में उन्होंने ईडी से पासपोर्ट वापस देने की गुहार लगाई थी. सूत्रों की मानें तो ईडी ने उनकी गुहार मानते हुए पासपोर्ट वापस कर दिया है. ऐसे में वे शुक्रवार को पटना स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे हैं.
रेलवे टेंडर घोटाला मामले में की कार्रवाई
मालूम हो कि ईडी ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में वे जमानत पर हैं. हालांकि, ईडी कोर्ट के आदेश पर उनका पासपोर्ट भी जब्त किया गया था. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि बिना कोर्ट के आदेश के वो देश से बाहर नहीं जा सकते. हालांकि, शादी के बाद वे हॉलिडे पर कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे. ऐसे में उन्होंने ईडी से पासपोर्ट वापस करने की गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें -