बिहारः नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण से तेजस्वी ‘नाराज’, कहा- विमान को राहत कार्य में लगाएं मुख्यमंत्री
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भी किया अपने क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा.केंद्र सरकार से कहा- बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों के आकलन के लिए वहां से भेजी जाए टीम.
हाजीपुरः बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक वैशाली जिले का राघोपुर दियारा इलाका भी शामिल है. तेजस्वी यादव के इस क्षेत्र के लोग बाढ़ से परेशान हैं. राघोपुर की सभी 20 पंचायतें गंगा में डूब चुकी हैं. ऐसे में पटना और हाजीपुर में बने बाढ़ राहत कैंपों में हजारों लोगों ने शरण लिया है. तीन दिनों में दूसरी बार मंगलवार को तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र का जायजा लिया और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा.
इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार बिहार में बाढ़ के इंतजामों को लेकर नाकाम है. बाढ़ से लोग घिरे हुए हैं और वह राहत कैंप तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि जिस विमान से वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं उन्हें वह बाढ़ राहत के काम में लगाएं.
सेना और एनडीआरएफ की ली जाए मददः तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में खाने-पीने और जरूरी सामान को हवाई जहाज से गिराए जाने की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों के आकलन के लिए टीम भेजी जाए. हालात बेहद खराब है. कहा कि सेना और एनडीआरएफ की मदद ली जाए.
बता दें कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के हालात को देखकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. तीन दिनों में दूसरी बार मंगलवार को वह राघोपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में नाव से पहुंचे थे. नाव पर सवार होकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों और अधिकारियों से हालात और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें-