RJD Virtual Meeting: व्यवस्था पर भड़के तेजस्वी, कहा- कोरोना में सरकार हर तरह से विफल
तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पतालों की स्थिति इतनी खराब है कि लोग जाना नहीं चाहते हैं. अस्पताल में बेड है तो नर्स नहीं हैं. गौरतलब हो कि इस बैठक को लेकर कई दिनों पहले ही घोषणा हो चुकी थी जिसके बाद ट्विटर वार शुरू हो गया था.
पटनाः रविवार को हुई आरजेडी की वर्चुअल मीटिंग का सबको इंताजर था. खास कर राजनीतिक गलियारों से जुड़े लोग यह देखना चाहते थे कि आखिर इतने दिनों के बाद के बाद लालू यादव क्या बोलने वाले हैं. हालांकि लालू यादव ने अपनी तबीयत को देखते हुए ज्यादा देर तक नहीं बोल पाए, लेकिन तेजस्वी यादव ने इस दौरान कोरोना महामारी पर सरकार पर सवाल उठाया.
अस्पतालों की स्थित ठीक नहीः तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पतालों की स्थिति इतनी खराब है कि लोग जाना नहीं चाहते हैं. अस्पताल में बेड है तो नर्स नहीं हैं. सरकार कोरोना में हर तरह से विफल हो रही है. आरजेडी हर तरह से मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पटना से बाहर शेष बिहार में स्वास्थ्य सुविधा नहीं है.
नमस्कार कर खत्म किया लालू ने संबोधन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "कोरोना में लाखों लोगों की मृत्यु हुई है. चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है. ऐसे समय में आपका फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता की सेवा करें. सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें. मैं तो बीमार हूं. नहीं जा रहे हैं कहीं भी. डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहे." इतना कहकर लालू ने सबको "नमस्कार" कह अपना संबोधन खत्म किया.
बैठक को लेकर हो रही थी कई तरह की बात
गौरतलब हो कि इस बैठक को लेकर कई दिनों पहले ही घोषणा हो चुकी थी जिसके बाद ट्विटर वार शुरू हो गया था. कई सत्ताधारी नेताओं ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को घेरने की कोशिश भी की थी. हालांकि आज होने जा रही बैठक को लेकर कई तरह की बात हो रही थी.
यह भी पढ़ें-
किसने #ResignMangalPandey की शुरुआत की जिससे एक नंबर पर ट्रेंड हुए स्वास्थ्य मंत्री? जानिए मामला
बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन को केवल इस्तेमाल किया