पटना: महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) पर बहस के दौरान आरजेडी (RJD) के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में 'ठाकुरों' को लेकर एक कविता सुनाई थी. इस पर पूरे देश में बवाल मच गया है. वहीं, इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को कहा कि जिस किसी को भी आपत्ति थी, उनको पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए थी न कि ट्वीट करना चाहिए था. हम लोगों ने इसे संज्ञान में लिया है और इस पर बात करेंगे. आरजेडी में बीजेपी से ज्यादा राजपूत एमएलए और एमएलसी हैं. वहीं, आनंद मोहन (Anand Mohan) के विरोध पर उन्होंने कहा कि नकारात्मक बातों पर टिप्पणी नहीं करनी हैं. उनके पुत्र के द्वारा यह मामला उठाया गया. इस पर पार्टी फोरम में चर्चा होगी.


'चंद लोगों के पास ही संपत्ति ज्यादा है'


तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको पता है कि मनोज झा दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उनको बेस्ट सांसद भी चुना जा चुका है. महिला आरक्षण विधेयक  पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात रखी थी कि गांव की भी पिछड़ी महिलाओं को मौका मिलना चाहिए. इस विषय पर उन्होंने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता को दोहराया. उस कविता को आज के संदर्भ में देखें तो चंद लोग देश की संपत्ति को बेच रहे है. चंद लोगों के पास ही संपत्ति ज्यादा है और जिनकी आबादी ज्यादा है उनके पास जमीन ही नहीं है. 


हम सब वीपी सिंह को मानने वाले हैं- तेजस्वी यादव


डिप्टी सीएम ने कहा कि ठाकुर तो कर्पूरी ठाकुर भी लिखते हैं. हम लोग यादव हैं लेकिन राय और चौधरी भी लिखते हैं. मनोज झा की भावना किसी को आहत करने का नहीं थी. सभी को बराबरी का मौका मिले. चंद लोग समाज में लाभ न उठाए. ये मनोज झा के कहने का मतलब था. राजनीति सब समझते हैं. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद पार्लियामेंट में खड़ा होकर के जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, गाली-गलौज करते हैं, उनके बयानों का पोस्टमार्टम नहीं होता है. उन्होंने आतंकवादी, उग्रवादी और कटुआ तक कहा. उनके खिलाफ क्या एक्शन हुआ? हम लोग हर किसी को लेकर के चलते हैं. यह सब बेकार की बातें हैं. हम सब वीपी सिंह को मानने वाले हैं.


ये भी पढे़ं: Manoj Jha Row: मनोज झा के लिए सुरक्षा की मांग पर नीरज कुमार बबलू ने RJD पर ली चुटकी, कहा- 'Z श्रेणी' मिले