Bihar Caste Based Survey Report: बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े हुए सावर्जनिक, तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
Tejashwi Yadav News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे एतिहासिक क्षण बताया है. कहा कि अब सरकार की नीतियाँ और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे.
पटना: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने इसे एतिहासिक क्षण बताया है. सोमवार (02 अक्टूबर) को रिपोर्ट जारी होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, "बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक! एतिहासिक क्षण! दशकों के संघर्ष का प्रतिफल!! अब सरकार की नीतियां और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे."
आरजेडी सुप्रीमो बोले- एतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने
रिपोर्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. लिखा कि आज गांधी जयंती पर इस एतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं. बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया. लालू प्रसाद यादव ने लिखा- "ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगे."
मुख्यमंत्री ने कहा- पूरी टीम को बधाई
रिपोर्ट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं. जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! सीएम ने कहा- बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Report में हुआ खुलासा राज्य में कितनी है हिन्दू और मुस्लिम की आबादी, इन धर्मों का भी डेटा आया सामने