(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'NDA में सीटों का बंटवारा हो गया? जहां JDU लड़ेगी वहां RJD...', CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी
Tejashwi Yadav Reaction: हम जेडीयू के साथ हैं जेडीयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार (19 जनवरी) को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हो सकती है. हालांकि मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि वे लोग सरकार में हैं और कामकाज को लेकर मुलाकातें होती रहती हैं.
'मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा'
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी कितनी सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है? क्या एनडीए में सीट शेयरिंग हो गया? तेजस्वी ने कहा कि यह हम लोगों का मसला है, जहां जेडीयू लड़ेगी वहां आरजेडी भी लड़ रही है. हम जेडीयू के साथ हैं जेडीयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
उधर बिहार के सियासी गलियारे में नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज है कि फिर चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार को ऑफर देने के सवाल पर तेजस्वी यादव मीडिया पर भड़क गए. कहने लगे कि आप लोग कुछ भी चलाते रहिए, छापते रहिए, आपका एजेंडा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग जो सवाल पूछ रहे हैं कोई जमीनी हकीकत नहीं है. बार-बार हमको जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है. आप एक बात समझिए कि बीजेपी का बिहार से सूपड़ा साफ होना तय है. जब से महागठबंधन बना है, जब से लालू यादव और नीतीश कुमार एक हुए हैं तब से बीजेपी पीड़ा में है. इस तरह की अफवाह उड़ाना, झूठी बात करना, झूठा एजेंडा चलाना, आप लोग (मीडिया) साथी बन रहे हैं तो अफसोस होता है.
यह भी पढ़ें- Aurangabad: 'अकलोल-बकलोल-ढकलोल संतान को राजनीति में थोपना वंशवाद', आनंद मोहन ने किस पर साधा निशाना?