'बिहार उपचुनाव की जहां तक बात है...', NDA की आंधी में उड़ी RJD, अब आया तेजस्वी यादव का बयान
Tejashwi Yadav Reaction on Bihar By Election Result: तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी 2024 के विधानसभा उपचुनाव में हारे हैं. 2025 के चुनाव में हम लोग जीतेंगे. पढ़िए और क्या कहा है.
!['बिहार उपचुनाव की जहां तक बात है...', NDA की आंधी में उड़ी RJD, अब आया तेजस्वी यादव का बयान Tejashwi Yadav Reaction on Bihar By Election Result 2024 and Jharkhand Election Result 2024 'बिहार उपचुनाव की जहां तक बात है...', NDA की आंधी में उड़ी RJD, अब आया तेजस्वी यादव का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/bb95abcb9df195cd661a9cfb115dea6b1726193550897169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav: बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में शनिवार (23 नवंबर) को जारी हुए नतीजों में इंडिया गठबंधन को भारी नुकसान हुआ है. सभी चार सीटों पर हार हुई है. इस हार के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव की जहां तक बात है तो लोकसभा में हम लोग जीते थे. अभी 2024 के विधानसभा उपचुनाव में हारे हैं. 2025 के चुनाव में हम लोग जीतेंगे.
झारखंड चुनाव में जीत पर तेजस्वी ने क्या कहा?
उधर दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जो जनसमर्थन बिहार और झारखंड के लोगों ने दिया उसके लिए हम आभारी हैं. पिछली बार झारखंड में मात्र एक सीट हम लोग जीत पाए थे. इस बार आरजेडी ने झारखंड में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. लगातार हम लोगों का प्रयास रहा था कि जितनी सीट पर हम लोग लड़ें वो जीतें. चार सीट पर हम लोगों की जीत हुई है. एक-दो सीट पर बहुत ही कम मार्जिन से हम लोगों की हार हुई है. अगली बार और कोशिश होगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात तो तय है कि झारखंड में हम लोग जीते हैं. बहुत ही प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं. उनको भी हम धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि बिहार में चार सीट रामगढ़, बेलागंज, तरारी और इमामगंज में उपचुनाव हुआ था. तरारी सीट को माले से छीनकर बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की है. रामगढ़ की बात करें तो आरजेडी से यह सीट छीनकर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा इमामगंज सीट 'हम' के खाते में थी और उपचुनाव में भी 'हम' के पास ही है. बेलागंज सीट आरजेडी के पास थी लेकिन यहां से जेडीयू ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर का पहला रिएक्शन, कहा- 'बिहार में जो परिणाम आया है...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)