Tejashwi Yadav Comment: सिंगापुर जाने से पहले BJP पर बरसे तेजस्वी, जीत के दावे पर कह दी ये बड़ी बात
Bihar Politics: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बयान दिया है. शुक्रवार को वो दिल्ली के लिए रवाना हुए. यहां से फिर सिंगापुर जाएंगे.
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए. दिल्ली से वो शनिवार को सिंगापुर जाएंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बारे में भी बताया. कहा कि लालू यादव का ऑपरेशन (Lalu Yadav Operation) पांच तारीख को सिंगापुर में होने वाला है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको पता है लालू यादव का ऑपरेशन पांच दिसंबर को सिंगापुर में होना है. इसी सिलसिले में वो भी जा रहे हैं. पटना से दिल्ली जा रहे हैं और परिवार के साथ फिर सिंगापुर जाएंगे. कहा कि बहन तो सिंगापुर में ही है. इस दौरान कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani Bypolls) में बीजेपी की जीत के दावे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया.
लालू यादव का किया जाना है किडनी ट्रांसप्लांट
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे. सिंगापुर के डॉक्टरों ने जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) करने की सलाह दी थी. इसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपनी किडनी देने के लिए तैयार हो गई. अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. सिंगापुर में पहले ही राबड़ी देवी और मीसा भारती (Misa Bharti) जा चुकी हैं. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. वहीं, लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले कई राजनीतिक दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की थी. इसमें 'जाप' सप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Katihar Gangwar: कटिहार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी, गैंगवार में 5 से 6 लोगों की मौत की खबर