पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सीबीआई, ईडी और आईटी की रेड को लेकर बीजेपी पर भड़ास निकाली है. बुधवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने बीते आठ वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. आठ साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे. अभी हमारा सीबीआई से विरोध नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है.


तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहां के नेताओं पर 'छापे मारकर' अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती हैं. बीजेपी के लगभग 300 से ऊपर एमपी और 1000 से अधिक विधायकों पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके राजनीतिक चरित्र से हमारा विरोध है.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: तीज के दिन पत्नी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, बाकी सदस्य फरार


'बीजेपी ज्वाइन कर कोई बना मंत्री तो कोई सीएम'


तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते आठ वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी आईटी, ईडी, सीबीआई के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए. चरित्रहनन हुआ, लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए. कोई मंत्री बन गया तो कोई मुख्यमंत्री बन गया.


अपने विरोध जताने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों से हमारा न कभी विरोध था और ना है. हम जानते हैं कि ये आदेश का अनुपालन कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक उपकरण की तरह जो हो रहा है जिसका हम विरोध करते रहेंगे. हमारे यहां संविधान को मानने वाली न्यायप्रिय समाजवादी सरकार है जहां हर कोई सुरक्षित है.


यह भी पढ़ें- Patna News: नशे में धुत शराबी की नाले में गिरकर मौत, 10 घंटे बाद नगर निगम ने निकाला शव, CCTV में घटना कैद