Chhapra Violence News: छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर मंगलवार (21 मई) को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में आरजेडी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी थी जिसमें से एक की मौत हो गई थी. आरजेडी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला है हालांकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अभी मिलने नहीं जाएंगे. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया है.


'लालू यादव ने की है पीड़ित परिवार से बात'


बुधवार (22 मई) को पत्रकारों ने तेजस्वी से सवाल किया कि आप पीड़ित परिवार से मिलेंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह छपरा गए तो कई तरह की बातें उठेंगी. लोग बोलेंगे कि भड़काने आ रहे हैं. कहा कि पीड़ित परिवार से पिता लालू यादव की बात हुई है. पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल छपरा पहुंच चुका है. आर्थिक मदद जो होगी वह की जाएगी.


राजीव प्रताप रूडी पर तेजस्वी ने कसा तंज


घटना पर उन्होंने कहा कि प्रशासन को हम लोग सपोर्ट कर रहे हैं. हम लोग चाहते हैं कि जो कुख्यात अपराधी है वह पकड़ा जाए. स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले. एसपी-डीएम सबसे बात हो रही है. उन्होंने सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी पर हमला करते हुए कहा कि लाखों वोट से हार रहे हैं. उनके एक बयान पर तंज कसा और कहा कि देखिए पढ़ा-लिखा आदमी किस तरीके की भाषा बोल रहा. रूडी भड़काऊ बातें कर रहे हैं.


वहीं पीएम मोदी के 8वें बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आते हैं पटना तो राजभवन में रुकते हैं. रात के अंधेरे में किस-किस से मिलते हैं, किसको क्या दिशा निर्देश देते हैं हमको सब जानकारी है. पीएम मोदी थक गए हैं. टेलिप्रॉम्प्टर पढ़ कर भी नहीं बोल पा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Chhapra Violence News: छपरा में रोहिणी आचार्य पर हुए हमले को लेकर FIR दर्ज, किस पर लगाया आरोप?