तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'कुर्सी प्रेमी' मुख्यमंत्री को जलती चिताओं की चिंता नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष तक कोरोना प्रबंधन के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपये फूंक दिए. इसके बाद भी बिहार में हालात सुधरे नहीं. पहले से ज्यादा हालात बिगड़ ही रहे हैं.
![तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'कुर्सी प्रेमी' मुख्यमंत्री को जलती चिताओं की चिंता नहीं tejashwi yadav reaction on cm nitish kumar on increasing case of corona in bihar ann तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'कुर्सी प्रेमी' मुख्यमंत्री को जलती चिताओं की चिंता नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/6511d78e60942578a54f0c48baee4176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कहीं ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की बात सामने आ रही तो कहीं अस्पतालों में बेड की कमी बताई जा रही. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जलती चिता देखकर भी इन्हें कोई चिंता नहीं है. इन्हें कुर्सी प्यारी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष तक कोरोना प्रबंधन के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपये फूंक दिए. इसके बाद भी बिहार में हालात सुधरे नहीं. पहले से ज्यादा हालात बिगड़ ही रहे हैं. मुख्यमंत्री और अहंकारी व असंवेदनशील हो गए हैं. सिस्टम में कहीं कोई सुनने वाला नहीं है.
गरीबों के दर्द का मुख्यमंत्री को अहसास नहीं
सवाल पूछते हुए कहा कि विपक्ष का मजाक बनाने और बीते एक साल में ग्राउंड जीरो से प्राप्त सकारात्मक जनकल्याणकारी सुझावों को दरकिनार करने से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को क्या लाभ हुआ? राज्य में मरते लोगों को देखकर भी क्या मुख्यमंत्री की रूह नहीं कांपती? क्या रोते-बिलखते परिजनों को देखकर भी उन्हें गरीबों के दर्द का अहसास नहीं होता?
कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हुई भारी गड़बड़ी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते साल में भी कोरोना के आंकड़ों में भारी धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि वो लगातार एक वर्ष से सबूत सहित सरकार को जगाते रहे हैं. सड़क पर सरकार का विरोध करने उतरे तो महामारी एक्ट के तहत उनके ऊपर ही अनेक केस दर्ज कर दिए गए.
यह भी पढ़ें-
सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश का बड़ा बयान, लॉकडाउन लगाने को लेकर कही ये बात
IMA अध्यक्ष ने खोली सरकार के दावों की पोल, बिहार में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने की रखी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)