पटना: केंद्र सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में मंगलवार (29 अगस्त) को 200 रुपये की कटौती की है. पटना में अभी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1201 रुपये है. अब 200 कम होने पर 901 रुपये में सिलेंडर ले सकेंगे. इस बीच कीमत कम होने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसे 'इंडिया' गठबंधन का दबाव बताया है.
तेजस्वी यादव ने कहा- "यह दबाव है... (INDIA गठबंधन की) दूसरी बैठक के बाद, उन्होंने (भाजपा) कीमतों में 200 रुपये की कमी की है. जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा, तब आप (INDIA गठबंधन की) ताकत देखेंगे." राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मंगलवार की शाम मुंबई पहुंचे. 31 अगस्त से एक सितंबर को होने वाली ' इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होंगे.
'पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी होंगे कम'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट (एक्स) कर लिखा- "INDIA जनता की शान है INDIA में जनता की जान है. INDIA की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है. देखते जाइए, इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम कराएंगे. पूंजीपतियों को देश बेचने से भी बचाएंगे."
उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर कहा कि ये इंडिया गठबंधन की ताकत है. दो महीने में दो बैठक और एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 कम हो गए. बता दें कि मंगलवार (29 अगस्त) को मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ''ओणम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है. ये सभी लोगों के लिए है. बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है.''
यह भी पढ़ें- INDIA Alliance Meeting: 'नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं...', बेटे तेजस्वी के साथ मुंबई रवाना हुए लालू यादव