पटना: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार (02 मार्च) को साफ शब्दों में मंच से कहा कि वह बीच में गायब हो गए थे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मौजूद तमाम नेताओं को खूब हंसी आई. अब नीतीश के इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है.
'इस बार अपने वचन पर कायम रहें नीतीश कुमार'
तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार ने कहा है कि वह बीच में गायब हो गए थे. अब कहीं नहीं जाएंगे. इस पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार को शुभकामनाएं देते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कम से कम इस बार कहा है कि जहां हैं वहीं रहेंगे तो कम से कम इस बार अपने वचन पर कायम रहें.
कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं नीतीश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर अब एनडीए के साथ फिर से सरकार बना ली है. हालांकि जिस तरह का बयान सीएम नीतीश कुमार ने औरंगाबाद में दिया वह इस तरह की बात पहले भी बोल चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह दिया था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. हालांकि फिर से बीजेपी में ही गए और नौवीं बार मुख्यमंत्री बन गए.
सीएम नीतीश कुमार के इसी तरह के बयानों को लेकर तेजस्वी यादव ने शनिवार को पत्रकारों से साफ और सीधे शब्दों में अपना यह बयान दिया है और कहा है कि कम से कम इस बार तो सीएम अपने वचन पर कायम रहें.
यह भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: पीएम से हंसते हुए बोले नीतीश कुमार- 'बीच में हम गायब हो गए थे', नरेंद्र मोदी ने लगाया ठहाका