पटना: बिहार के गालीबाज आईएएस अधिकारी केके पाठक ( IAS KK Pathak Video) का दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बिहार के अधिकारियों के लिए जमकर गालियों वाली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर से हलचल हो गई है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पहला वीडियो तो देखा था, लेकिन ये दूसरा वीडियो नहीं देखा है. ये सरासर गलत है. इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं होना चाहिए.
तेजस्वी शनिवार को शरद यादव का श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं हैं. केके पाठक का पहले भी वीडियो वायरल हुआ था उसे तेजस्वी ने गलत बताया है. वहीं दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद भी आईएएस को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.
बेटे शांतनु और बहन सुभाषिनी से मिले तेजस्वी
शनिवार को स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश आरजेडी प्रदेश कार्यालय में लाया गया. जहां पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि देने के बाद तेजस्वी यादव ने अस्थि कलश उठाकर शरद यादव के पुत्र शांतनु को दिया. तेजस्वी खुद शांतनु यादव और उनकी पुत्री सुभाषिनी को छोड़ने बाहर अस्थि कलश यात्रा की गाड़ी तक आए. इस दौरान आरजेडी कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ थी और सभी शरद यादव को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दे रहे थे.
शरद यादव को श्रद्धांजलि
उधर, शरद यादव के पुत्र शांतनु ने कहा कि हम अस्थि कलश लेकर बाय रोड मधेपुरा निकल रहे हैं. आरजेडी कार्यालय में सभी ने उनको श्रद्धांजलि दी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर हम लोग काफी मर्माहत थे, आज हम भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने हमेशा राजनीति में अवल कार्य किया है. वह लोगों के नेता थे. उनका योगदान अहम है.
यह भी पढ़ें- IAS KK Pathak Video: बिहार के 'गालीबाज' IAS केके पाठक का एक और वीडियो वायरल, देखें अब क्या कह रहे अधिकारी