Tejashwi Yadav: 'उनका हक है...', पीएम मोदी के 'शहजादा' वाले बयान पर तेजस्वी यादव का आया सॉफ्ट जवाब
Tejashwi Yadav attack on PM Narendra Modi: पीएम मोदी आज दरभंगा में जमकर विपक्ष पर बरसे. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. वहीं, इस पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
Tejashwi Yadav: दरभंगा में आज (4 अप्रैल) आयोजित एनडीए की रैली में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में दोनों नेताओं को 'शहजादा' बताया था. इस पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. वे बुजुर्ग हैं. उनका हक है वे कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं. काम की बात होनी चाहिए. मिथिला के लोग बहुत प्रबुद्ध लोग हैं. वे काम की बात सुनना चाहते हैं.
एम्स को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है. झंझारपुर हो मधुबनी हो दरभंगा हो लगातार एनडीए के सांसद रहे, लेकिन पीएम मोदी यहां के लिए कुछ नहीं किया. जब वे (पीएम नरेंद्र मोदी) आए तो वे दरभंगा एम्स देखने चले जाते. लोग ढूंढ रहे हैं कि एम्स कहां हैं? पता नहीं प्रधानमंत्री को कौन जानकारी देता है कि यहां एम्स बन गया. एम्स के लिए जमीन तो हमने दिया था. 17 महीने की सरकार में डीएमसीएच का अलग से विस्तार जो 2500 बेड का किया गया. इस पर काम भी अब चल रहा है. इस बार बीजेपी की बिहार में हालत खराब है.
पीएम मोदी ने रैली में बिना नाम लिए बोले थे हमला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव के नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह एक शहजादा है, उसी तरह पटना में भी एक शहजादा है. दोनों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं- एक पूरे देश को तो दूसरा पूरे बिहार को अपनी जागीर समझता है. इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है.
ये भी पढे़ं: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर दरभंगा में खूब बोले PM मोदी, कहा- 'दोनों के रिपोर्ट कार्ड एक ही जैसे'