पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. बीजेपी लगातार हरियाणा में हुए सम्मान रैली को लेकर सवाल खड़े कर रही थी इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा इन्हें जो कहना है कहने दीजिए इन लोगों में अपना कंपटीशन है. सबको अपना काम करना है, हम लोग अपना काम कर रहे हैं. इस दौरान एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पैसे देने की बात कह दी.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो अमित शाह को पैसा देंगे. वो पूर्णिया एयरपोर्ट का टिकट कटवा लें. अमित शाह टिकट कटा कर चले जाएं. बता दें कि अमित शाह जब हाल ही में दो दिन के लिए बिहार दौरे पर आए थे तो उन्होंने मंच से कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन गया है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने आज पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए अमित शाह को पैसे देकर टिकट कटवा लेने की बात कही और तंज कसा.
यह भी पढ़ें- Patna JDU March: 2024 के चुनाव को लेकर ललन सिंह का बड़ा बयान, महागठबंधन सरकार को लेकर किया ये दावा, BJP पर भड़के
बीजेपी नहीं जीतेगी एक भी सीट: तेजस्वी यादव
आगे मिशन 2024 को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. सवाल पर कि बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार दिन में सपना देख रहे हैं इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि नतीजा आपको पता है बिहार का क्या होने वाला है. बेचैनी सबको है. 40 में से 39 जीते थे. अब 40 में से एक सीट जीत जाएं वह बहुत बड़ी बात है.
बता दें कि आज ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में को जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाला गया. इस दौरान ललन सिंह ने भी दावा किया कि बिहार में वे लोग लोकसभा की सभी 40 सीट जीतेंगे. कहा कि महागठबंधन पूरी तैयारी में लगा हुआ है. जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी. जनता को हम लोग बीजेपी से सावधान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Congress New President: कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? राहुल गांधी के नाम पर जानिए बिहार में क्या चल रहा