Tejashwi Yadav Wedding: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने बीते गुरुवार को दिल्ली में अपनी बचपन की दोस्त रेचल (rachel) के साथ शादी कर ली है. शादी में केवल घर के लोग और बेहद करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही मौजूद रहे. अन्य किसी को न्योता नहीं दिया गया. इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तो नहीं बुलाए जाने की कसक बधाई देने के अंदाज में ही जाहिर कर दी है. वहीं, अपने नेता की शादी में शामिल ना हो पाने का पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मलाल है.


जनवरी में पटना आएंगे तेजस्वी


ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पटना में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी बड़े-छोटे नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. ये बात खुद तेजस्वी की शादी में शामिल होकर लौटे आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले भोला यादव (Bhola Yadav) ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कही है.


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'


उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खरमास के बाद पटना आएंगे और उनके आने के बाद जरूर यहां पर रिसेप्शन होगा. इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए साधु यादव (Sadhu yadav) पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग वर-वधु के बारे में बोल रहे हैं, वो इससे बचें. भोला यादव ने कहा कि खरमास के बाद जब यहां बहुभोज होगा, तो तमाम बड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें न्योता भेजा जाएगा. 


बहरहाल, भोला यादव की बात से ये साफ है कि तेजस्वी अब नए साल में ही बिहार आएंगे, जिसके बाद रिसेप्शन का आयोजन होगा. 14 जनवरी तक खरमास है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 14 के बाद ही किसी प्रकार का आयोजन किया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट