Tejashwi Yadav News: बीजेपी पर क्यों भड़के तेजस्वी यादव? कहा- झूठ बोलने में होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर है यह पार्टी
Tejashwi on BJP Allegation: जहरीली शराबकांड में मुआवजे को लेकर बिहार की राजनीति में अब बयानबाजी शुरू हो गई है. बुधवार को इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को आरजेडी (RJD) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. मीडिया से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान बीजेपी पर उन्होंने जमकर हमला बोला. शराबकांड में मुआवजे (Liquor Ban in Bihar) को लेकर बीजेपी (BJP) के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है. यह दिमाग में हमेशा रखा कीजिए कि बीजेपी कोई भी बात करती है झूठ ही बोलती है. बीजेपी झूठ बोलने का फैक्ट्री है. बीजेपी झूठ बोलने का मैन्युफैक्चरर है. बीजेपी झूठ बोलने का होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी है.
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहंचे
तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, विचारधारा को कैसे और बढ़ाया जाए इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वैचारिक मजबूती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहंचे.
जहरीली शराब से पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
बिहार में अब जहरीली शराब से मौत होने पर मुख्यमंत्री सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जितने भी मृतक हैं उनके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. सिर्फ मोतिहारी ही नहीं बल्कि इससे पहले जितने लोगों की शराब पीने से मौत हुई हैं उनके परिवार को भी मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, नीतीश सरकार के इस फैसले पर बीजेपी अपनी जीत बता रही है, जिस पर तेजस्वी यादव ने आज जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: योगी से लेकर PM मोदी तक... JDU ने मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- नीतीश की बराबरी के लिए लेना होगा 1000 बार जन्म