पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पिता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. अभी भी वह डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं.


आरक्षण के संबंध में कही ये बात


जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने पहले भी विधानसभा में जातीय जनगणना को पारित किया था. लेकिन यह केंद्र सरकार की काम है. वहीं, बिहार के 'आरक्षण फार्मूला' को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने हिसाब क्या कहते हैं, नहीं कहते हैं, उससे मुझे मतलब नहीं. लेकिन यह उनका दिया हुआ फॉर्मूला नहीं है.


पेट्रोल की कीमत चिंता का विषय


बढ़ती महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज बढ़ोतरी हो रही है. यह बड़ी चिंता की बात है. हम लोगों ने पहले ही सरकार से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की जाए. महंगाई को लेकर किसान, छात्र, नौजवान परेशान हैं. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. सरकार में जनता के लिए है. किसी एक दो लोगों के लिए तो नहीं है.


सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में विपक्ष


तेजस्वी ने कहा कि सरकार को जनता के हित मे काम करना चाहिए. लेकिन आप जनता के खिलाफ काम कर रहे हैं. लोग पहले से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, बेरोजगार हो गए हैं. लेकिन सरकार बेरोजगारी और महंगाई पर दो शब्द भी नहीं बोलती है.


बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है. बता दें कि 19 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बजट पेश किया जाएगा और उसे पास भी कराया जाएगा.