Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच बिहार में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने इसे संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव करार दिया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''खुशखबरी यह है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है. देश की महान जनता समझ चुकी है कि ये झूठ पर सच की जीत का चुनाव है.''
तेजस्वी यादव का बीजेपी और केद्र पर हमला
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, ''यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है. यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है. यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है. यह खास का नहीं आम आदमी का चुनाव है. यह बेरोजगारी नहीं बल्कि नौकरी का चुनाव है. यह बकवास करने का नहीं विकास करने का चुनाव है.''
आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि यह बीजेपी वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यह देश के किसान-नौजवान, छात्र-शिक्षक, नारी सम्मान और व्यापारी-कर्मचारी का चुनाव है. बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. इन सीटों पर पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग पूरी हो चुकी है.
बिहार में 20 मई को पांचवे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा और दिग्गज हिस्तियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: