पटना2024 के लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ. बिहार में खेल करने का दावा करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ महागठबंधन पर 15 दिनों में डबल अटैक हुआ है. एक तरफ महागठबंधन को झटका लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में एनडीए के लिए 3 लकी नंबर साबित हो रहा है. समझिए इसकी कहानी.


अपने ही दे रहे हैं धोखा...


दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के जिलों में जन विश्वास यात्रा के तहत दौरा पर हैं. जन विश्वास यात्रा में भीड़ भी दिख रही है. एक तरफ वह लोगों का विश्वास जीतने निकले हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके अपने ही उन्हें धोखा दे रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम के अलावा आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया और एनडीए खेमे में ये लोग शामिल हो गए.


तो 3 नंबर बन रहा एनडीए के लिए लकी!


लकी नंबर तीन के खेल को समझिए. दरअसल 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था. उस वक्त तेजस्वी यादव सहित आरजेडी के कई नेताओं ने यह दावा किया था कि खेल होगा और सरकार गिर जाएगी. हालांकि हुआ कुछ और झटका तेजस्वी को लगा. उस दिन आरजेडी के तीन विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. इन तीन विधायकों में चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव थे. ये तीनों विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान सत्ता पक्ष के खेमे में आकर बैठ गए थे. मंगलवार (27 फरवरी) को भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज भी महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया. तीन विधायकों में सिद्धार्थ सौरव, मुरारी गौतम और संगीता देवी शामिल हैं.


तीन विधायक कांग्रेस के नहीं गए थे हैदराबाद


एक तीन नंबर का गेम और समझिए. मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायक तो टूटे हैं लेकिन इसकी चर्चा पहले से चल रही थी. विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव की नाराजगी पहले ही सामने आई थी. 28 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर विधायकों की बैठक हो रही थी उसमें सिद्धार्थ सौरव नहीं पहुंचे थे. इसके बाद कांग्रेस को भनक लग गई थी और सभी 19 विधायकों को हैदराबाद जाने के लिए कहा गया था. बड़ी बात है कि 16 विधायक तो हैदराबाद गए थे लेकिन तीन विधायक नहीं पहुंचे थे. उसमें सिद्धार्थ सौरव भी शामिल थे. हालांकि फ्लोर टेस्ट के दौरान सिद्धार्थ सौरव ने पाला नहीं बदला था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने बताई विधायकों के टूटने की वजह, नितिन नबीन ने किया एक और दावा