पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को शादी बाद पहली बार आरजेडी (RJD) कार्यालय पहुंचे. यहां उनका पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और हम सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ते हैं. लेकिन मौजूदा सरकार के शासनकाल में बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ गई है. भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. सरकार इस पर बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन हम इन सभी मुद्दों को उठाते रहेंगे.
जातीय जनगणना को लेकर कही बड़ी बात
वहीं, जातीय जनगणना पर बातचीत के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा था कि दो-चार दिन के अंदर ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. लेकिन लंबा समय बीत गया. अभी तक कोई सूचना नहीं आई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आखिर सर्वदलीय बैठक बुलाना क्यों नहीं चाहते हैं? जब सभी पार्टियों ने जातिगत जनगणना को लेकर विधानमंडल में सर्वसम्मति दे दी थी तो फिर सर्वदलीय बैठक किस बात की. मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह जातीय जनगणना का काम जल्द शुरू करवाएं.
Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास
समाज सुधार यात्रा पर कसा तंज
पीसी के दौरान 22 दिसंबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए क्योंकि वह जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं. एनडीए सरकार में बिहार में 75 घोटाले हुए हैं. सरकार को उस पर सुधार करना चाहिए. सीएजी की जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार दो लाख हजार करोड़ का सरकार ने अभी तक लेखा-जोखा नहीं दिया है, उस पर उन्हें सुधार करने की जरूरत है. तब वे समाज सुधार की बात करें, तो बेहतर होगा.
कुर्सी के लिए किया समझौता
वहीं, खाद की किल्लत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद सरकार राज्य के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा रही है. इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बिल्कुल फेल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए बीजेपी के साथ समझौता किया है.
यह भी पढ़ें -
FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला
Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे