पटना: मिशन 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों की बैठक की तारीख का एलान कर दिया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी. बैठक को लेकर डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार समेत हम सभी लोग चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट हो.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बैठक में सभी दलों के प्रमुख और राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि देश में जिस तरह तानाशाही का मौहाल है और लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है, ऐसे विपक्षी दलों की यह बैठक बहुत अहम है. वहीं ललन सिंह ने आरोप लगाया कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है.
केंद्र सरकार पर ललन सिंह ने लगाए ये आरोप
ललन सिंह कहा कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शामिल होने पर सहमति जताई है, वहीं इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत कई नेता और सीएम मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले यह बैठक 12 जून को होने वाली थी लेकिन इस डेट पर सभी नेताओं की व्यस्तता की वजह से वे समय नहीं दे पा रहे थे.
केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि आज यह स्थिति है की केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने पर जांच एजेंसियों को पीछे लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 2024 के लिए यह बैठक मील का पत्थर साबित होगी और 2024 में बीजेपी मुक्त देश होगा.
इसे भी पढ़ें: Bagaha Gang Rape: शादी में जा रही नाबालिग से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, बचाने आए मौसा को पीट-पीट कर किया अधमरा